October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डॉ अनूप कुमार मिश्र को मिला जिला शिक्षण प्रमुख का उत्तरदायित्व

नवल टाइम्स न्यूज़, म.प्र. : एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह मप्र के डॉ अनूप कुमार मिश्र को मिला जिला शिक्षण प्रमुख का उत्तरदायित्व.

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह मप्र के योगविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मिश्र को संस्कृत भारती के महाकौशल संगठन मंत्री जी द्वारा दमोह जिले का जिला शिक्षण प्रमुख का उत्तरदायित्व दिया गया है

डॉ अनूप की इस उपलब्धि पर एकलव्य विश्वविद्यालय की योगविज्ञान की डीन एवं दर्शनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. उषा खण्डेलवाल, संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान् एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रोफेसर सूर्यनारायण गौतम एवं विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री प्रोफेसर एनआर राठौर, तथा साकेत धाम, दमोह के पीठाधीश्वर श्री भगवान वेदांताचार्य जी ने शुभाशीष प्रदान किया |

साथ ही विश्वविद्यालय परिवार ने डॉ मिश्र को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

About The Author