नवल टाइम्स न्यूज़, म.प्र. : एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह मप्र के डॉ अनूप कुमार मिश्र को मिला जिला शिक्षण प्रमुख का उत्तरदायित्व.
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह मप्र के योगविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मिश्र को संस्कृत भारती के महाकौशल संगठन मंत्री जी द्वारा दमोह जिले का जिला शिक्षण प्रमुख का उत्तरदायित्व दिया गया है
डॉ अनूप की इस उपलब्धि पर एकलव्य विश्वविद्यालय की योगविज्ञान की डीन एवं दर्शनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. उषा खण्डेलवाल, संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान् एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रोफेसर सूर्यनारायण गौतम एवं विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री प्रोफेसर एनआर राठौर, तथा साकेत धाम, दमोह के पीठाधीश्वर श्री भगवान वेदांताचार्य जी ने शुभाशीष प्रदान किया |
साथ ही विश्वविद्यालय परिवार ने डॉ मिश्र को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित