संजीव शर्मा,नवल टाइम्स न्यूज़: दिनाँक 21 अप्रैल 2021, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स), ऋषिकेश के सामुदायिक और पारिवारिक चिकित्सा विभाग द्वारा डॉ गुलशन कुमार ढींगरा प्राचार्य (प्रभारी) पंडित ललित मोहन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परीक्षा ऋषिकेश को कोविड-19 महामारी के दौरान इस महामारी के प्रति समुदाय में जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए “सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस” द्वारा डॉ वर्तिका सक्सेना, विभागाध्यक्ष सीएफएम, डॉ रविकांत, जनरल मेडिसिन व अन्य के हाथों से सम्मानित किया गया।

एम्स ऋषिकेश के आउट रीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि आज एक विशेष कार्यक्रम के तहत यह सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें कोविड 19 महामारी के दौरान एम्स द्वारा बनाई गई कोविड कम्यूनिटी टास्क फोर्स के सदस्यों को महामारी के समय किये गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में कोरोना के बाद होने वाले प्रभावों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा भी की गई।

 

बता दें कि प्रो0 ढींगरा ने 1994 में जवारलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त किया एवं 1994 में ही NET(JRF) व 1997 में 96 परसेंटाइल के साथ पूरे भारत मे 44वी रैंक से GATE क्वालीफाई किया था, 2001 में पी एच डी पूरी की।

प्रो ढींगरा 27 साल का लंबा टीचिंग व रिसर्च का अनुभव है, जिसमे अनेको छात्रों को अपने सानिध्य में पी एच डी व 01 छात्रा को पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप करवाया है तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 55 शोध पत्र प्रकाशित व 02 पुस्तकें एवं UGC की कई परियोजनाओं को समन्वयित करने का अनुभव प्राप्त है।

प्रो ढींगरा को सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यो के लिए अनेको सम्मान से नवाजा गया है तथा गत वर्ष 2021 में मा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टीचर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी पी ध्यानी व कुलसचिव श्री के आर भट्ट, ऋषिकेश परिसर के कला संकायाध्यक्ष प्रो डी सी गोस्वामी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो आर एम पटेल व अन्य अधिकारियों व प्राध्यापकों द्वारा डॉ ढींगरा को शुभकामनाएं दीं व हर्ष व्यक्त किया गया।