छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की डॉ. रेणुका केरकेट्टा ने एनिग्मा मिसेज एशिाय का खिताब (Enigma Mrs India) अपने नाम कर लिया है। एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट की तरफ से अंतरराष्ट्रीय पेजेंट मिसेज एशिया प्रतियोगिता थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित किया गया था। यह प्रतियोगिता 17 से 19 अगस्त तक आयोजित थी, जिसमें देश-विदेश के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन आधार पर अम्बिकापुर की डॉ. रेणुका केरकेट्टा ने सभी 12 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए एनिग्मा मिसेज एशिया खिताब पर कब्जा कर लिया।
इसके बाद अब डॉ. रेणुका मिसेज केरकेट्टा यूनिवर्स की तैयारी में जुट गई है। डॉ. रेणुका केरकेट्टा इसके पहले मिसेज सरगुजा और मिसेज छत्तीसगढ़ भी रह चुकी है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों सहित शहरवासियों में हर्ष का माहौल है। डॉ. रेणुका केरकेट्टा बलरामपुर जिले के कुसमी रतासिली की रहने वाली हैं. वर्तमान में वे अम्बिकापुर में क्रॉस अस्पताल में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका पैशन रहा है। 2019 में मिसेज का खिताब बिना किसी तैयारी के जीता। इसके डेढ़ साल बाद दुर्ग में मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब भी मिला।

मिस एंड मिसेज कैटेगरी में दुनिया भर से कुल 25 प्रतिभागी थे, जिनमें से एनिग्मा मिसेज एशिया गोल्ड कैटेगरी से बेल्जियम की डॉ रेणुका केरकेट्टा को और इनिग्मा मिसेज एशिया सिल्वर कैटेगरी में रायपुर (छत्तीसगढ़) की श्रीमती सोनम श्रीवास्तव और साथ ही एनिग्मा ने जीत हासिल की। मिसेज वर्ल्ड 2022 यूके से डॉ परिन सोमानी ने हासिल किया था और इनिग्मा मिसेज वर्ल्ड प्लेटिनम कैटेगरी छत्तीसगढ़ से मिसेज मनप्रीत कौर ने हासिल की थी और सिल्वर कैटेगरी इनिग्मा मिसेज वर्ल्ड 2022 शिमला की मिसेज प्रिया पुंडीर ,एनिग्मा मिसेज यूनिवर्स क्राउन मिसेज अगमप्रीत सिद्धू हासिल किया था।

एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने एक बार फिर 19 अगस्त 2022 को पटाया थाईलैंड में प्रतिष्ठित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स पेजेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। मिस/मिसेज यूनिवर्स, वर्ल्ड, एशिया और इंडिया इंटरनेशनल के खिताब उन प्रतियोगियों को प्रदान किए गए, जिनका प्रतिनिधित्व दुनिया भर से किया गया था

मिस एंड मिसेज कैटेगरी में दुनिया भर से कुल 25 प्रतिभागी थे, जिनमें से एनिग्मा मिसेज एशिया गोल्ड कैटेगरी से बेल्जियम की डॉ रेणुका केरकेट्टा को और इनिग्मा मिसेज एशिया सिल्वर कैटेगरी में रायपुर (छत्तीसगढ़) की श्रीमती सोनम श्रीवास्तव और साथ ही एनिग्मा ने जीत हासिल की। मिसेज वर्ल्ड 2022 यूके से डॉ परिन सोमानी ने हासिल किया था और इनिग्मा मिसेज वर्ल्ड प्लेटिनम कैटेगरी छत्तीसगढ़ से मिसेज मनप्रीत कौर ने हासिल की थी और सिल्वर कैटेगरी इनिग्मा मिसेज वर्ल्ड 2022 शिमला की मिसेज प्रिया पुंडीर ,एनिग्मा मिसेज यूनिवर्स क्राउन मिसेज अगमप्रीत सिद्धू हासिल किया था।

एनिग्मा मिसेज यूनिवर्स की Gold कैटेगरी मिसेज तृप्ति रॉय चौधरी ने जीती जबकि एनिग्मा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2022 को मिसेज प्रतिमा सिंह ने रायपुर से जीता और मिसेज रजनी श्रीवास्तव Ne एनिग्मा मिस यूनिवर्स 2022 को फर्स्ट रनर अप जीता, मिस हर्षिका ठाकुर इनिग्मा मिस Universe 2022 हासिल किया। मिस सरस्वती बरेली ने हासिल किया ।