कोटा: कोटा की कॅरियर पाइंट यूनिवर्सिटी द्वारा प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा और विकसित भारत 2047 के परिप्रेक्ष्य में हाइब्रिड मोड पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
इस विषय पर देश के विभिन्न भागों से शोधपत्र प्राप्त हुए। सेमीनार के समापन अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में सम्मान प्रदान किए गए।
यूनिवर्सिटी की आर्ट्स एण्ड ह्यूमिनिटीज विभागाध्यक्ष द्वारा ब्लाइंड पीयर रिव्यू माध्यम से सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का चयन किया गया जिसमें कोटा की राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा की इतिहास व्याख्याता डॉ नेहा प्रधान के शोधपत्र ‘योग की पृष्ठभूमि में सौंदर्यविलास- भण्डदेवरा’ को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र का सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर इनके जीवनसाथी चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुपुत्री दर्शिता और तनिक्षा, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ, शास्त्रीय गायिका एवं गुरु संगीता सक्सेना, कला संस्कृति प्रेमी देवेन्द्र कुमार सक्सेना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर आस्था सक्सेना आदि ने शुभकामनाएं दीं।