विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद।
विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट बुधवार , 22 अक्तूबर (कार्तिक 6 गते) को अन्नकूट के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में प्रातः 11 बजकर 36 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।
श्री गंगोत्री धाम में उपस्थित देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस अवसर गंगा जी की उत्सव मूर्ति के दर्शन कर पूजा में भाग लिया। कपाटबंदी के बाद मां गंगा के जयकारों के साथ गंगा जी की उत्सव मूर्ति को डोली में बिठाकर परम्परानुसार मुखवा गांव के लिए प्रस्थान करवाया गया। तीर्थ पुरोहितों की अगवानी में गंगा जी की डोली यात्रा लोक वाद्य यंत्रों , आर्मी बैंड की धुनों के साथ रवाना हुई। डोली यात्रा आज रात्रि में चंडी देवी मंदिर मार्कण्डेय पुरी में प्रवास करेगी। मंगलवार को सोमेश्वर देवता की आगवानी में भैयादूज के पर्व पर गंगा जी की डोली यात्रा मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी। जहां पर उत्सव प्रतिमा को शीतकाल के लिए गंगा मंदिर में विराजमान किया जाएगा। शीतकाल में श्रद्धालु मुखवा स्थित गंगा मंदिर में गंगा जी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगें।
कपाटोद्घाटन से कपाटबंदी तक इस बार 757010 तीर्थयात्रियों द्वारा गंगोत्री धाम में दर्शन किए गए।

More Stories
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
कोटा: गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी में सामाजिक सौहार्द, सद्भावना, शांति समृद्धि और सादगी का पर्व छट पूजा सम्पन्न
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कोटा में साठ हजार तथा जन्म शताब्दी समारोह में असंख्य व्यक्ति भाग लेंगे- प्रभा शंकर दुबे