दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया। हालांकि,, अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

दिल्ली एनसीआर में आज दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे हैं। 30 सेकंड से ज्यादा देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेपाल (Nepal) और चीन (China) में भी भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में कालिका (Kalika) से 12 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों में छत पर लगे फंखे और फर्नीचर आदि भी हिलने लगा।