अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2024:  धूमधाम से मनाया गया। वहीं देवप्रयाग संगम तट पर 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर, पतंजलि योग समिति, नेहरू युवा केंद्र संगठन, द्वारा योगाभ्यास आयोजित किया गया।

इस दौरान वहां मौजूद लोगों को योग के फायदों से अवगत कराया गया साथ ही योग कक्षाओं की भी जानकारी दी गई। इस दौरान NYV गौरव सिंह और अरविंद सिंह, अपने अन्य युवा साथियों के साथ शामिल हुए ।

योग दिवस के अवसर पर कर्मयोगियों के बीच में मुख्य अतिथि के रूप में देवप्रयाग क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी जी मौजूद रहे, और क्षेत्र के लोगो के मध्य योग का संदेश पहुंचाया ।

इस एक दिवसीय योगिक सत्र में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बछेलीखाल से डॉक्टर विशा भूषण,‌ फार्मेसिस्ट विपिन बटोला, योग इंस्ट्रक्टर नरेन्द्र चौहान तथा उनके अन्य साथियों का कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान रहा ।।