शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल मे आज दिनांक 29 मार्च 2025 को देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम की तृतीय दिवस सर्वेक्षण किया गया।
इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार, सह नोडल डॉ0 अमित कुमार सिंह, सदस्य डॉ0 सुमन, डॉ0 जोगेंद्र कुमार, डॉ0 भरत गिरी गोसाई तथा श्री अंकित रावत के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्थानीय बाजार ग्राम सभा धारकोट के समस्त दुकानों का प्रश्नावली सर्वे माध्यम से कार्यशाला मे पंजीकृत प्रतिभागियो द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण किया गया।
प्रतिभागियो के तीन समूहों द्वारा स्थानीय बाजार में विपणन की तकनीक को भी विस्तार से समझा गया। इस दौरान उन्होंने सर्वे के माध्यम से सभी दुकानदारों एवं उद्यमियों से उद्यम स्थापित करने में आने वाली चुनौतियां उनका निवारण तथा भविष्य की योजनाओ इत्यादि पहलुओं को भी समझा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों का अपार सहयोग मिला।


More Stories
कैबिनेट बैठक : उपनल कर्मचारी को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा
थौल मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत के द्योतक, पौराणिक परम्परा के लिए जरूरी- इशिता सजवाण
हरिद्वार: घने कोहरे व भीषण सर्दी के कारण विद्यालयों में 16 जनवरी को भी रहेगा अवकाश