Wednesday, October 15, 2025

समाचार

देहरादून- भगवे के अपमान के विरोध में एक विशाल जनआक्रोश किया प्रदर्शन और धरना

  • भगवे के सम्मान में सनातनी मैदान में

युवा सेना (शिवसेना) एवं हिन्दू रक्षा दल ने संयुक्त रूप से परेड ग्राउंड में जिहादी मानसिकता और भगवे के अपमान के विरोध में एक विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन किया और धरना दिया।

गौरतलब है कि परेड ग्राउंड में पहले से ही नकल प्रकरण के विरोध में धरना चल रहा था। इसी धरने के दौरान भगवे का अपमान किया गया, जिसके विरोध में युवा सेना (शिवसेना) प्रदेश अध्यक्ष मान्य सागर रघुवंशी जी एवं हिन्दू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष मान्य श्री ललित शर्मा जी ने अपने सनातनियों (कार्यकर्ताओं)के साथ अलग से धरना दिया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सागर रघुवंशी जी ने कहा कि “युवा सेना हमेशा युवाओं के हित के लिए काम करती आ रही हे । शिक्षा और स्वास्थ्य ओर रोजगार ही युवा सेना के विशेष मुद्दे हे इन मुद्दों पर युवा सेना ने हमेशा काम किया है और आगे भी करती रहेगी युवाओं के सम्मान में युवा सेना हमेशा मैदान में रहती है। लेकिन हमारी लड़ाई युवाओं से नहीं है, हमारी लड़ाई उन लोगों से है जो हमारे भगवे का अपमान कर रहे हैं, और भगवे का अपमान युवा सेना (शिवसेना) बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी अगर भगवे का हुआ अपमान तो युवासेनिक सड़कों पर प्रदर्शन करेगा फिर उसका अंजाम कुछ भी उसकी हमको परवाह नि

इसी बीच मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी परेड ग्राउंड में आंदोलनकारियों के बीच पहुँचे और आंदोलन कारियो से बात चित कर उन्होंने पेपर लीक कांड की CBI जांच करवाने का ऐलान किया

वहीं, हमारे आंदोलन के संदर्भ में राजपुर विधायक श्री खजान दास जी व्यक्तिगत रूप से धरना स्थल पर पहुँचे और आश्वस्त किया कि भगवे का अपमान भविष्य में किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित रहे युवा सेना महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट नगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी नगर सचिव मनोज रावत एवं कुनाल कनोजिया नीरज कुमार

गुरमीत सिंह दयानंद अक्षय चौधरी एवं अन्य युवासेनिक और हिंदू रक्षा दल के सनातनी कार्यकर्ता मौजूद रहे

About The Author