January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देहरादून: युवा सेना (शिवसेना) ने समाज में फैल रहीं अनैतिक गतिविधिियों के विरोध में दिया ज्ञापन

देहरादून: आज फिर युवा सेना (शिवसेना) ने सक्रिय होकर देहरादून महानगर में युवाओं को समाज में फैल रहीं अनैतिक गतिविधिियों के अंधकार से बचाने के लिए मैदान में उतरी युवा सेना (शिवसेना)।

इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षण (एस.पी. सिटी) प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश प्रमुख सागर रघुवंशी के आदेश अनुसार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ उठाई युवा सेना ने आवाज आज युवासेना देहरादून महानगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से महानगर में तेजी से फैल रही सट्टेबाज़ी, अवैध स्पा सेंटरों में हो रही अनैतिक गतिविधियाँ, नशाखोरी एवं वेश्यावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की गई। संगठन का कहना है कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनहित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपते समय संगठन के महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट और महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी सहित कार्यकर्ता – नीरज कुमार, मनोज रावत, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, मयंक गर्ग, आशीष रावत, आयुष बिष्ट, रोहित पाल एवं रवि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एस.पी. प्रमोद कुमार ने कहा कि –”पुलिस प्रशासन आपके साथ खड़ा है, किन्तु सभी कार्य कानून के दायरे में रहकर होने चाहिए। यदि आप देहरादून से इन अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के लिए गंभीर हैं तो आप सीधे हमसे संवाद कर सकते हैं। यह पहल अत्यंत सराहनीय है और पुलिस व प्रशासन इसका पूरा सहयोग करेगा।”

कार्यक्रम के अंत में युवा सेना महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट ने संकल्प लिया कि देवभूमि देहरादून में नशा और अपराध को मिटाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगा

About The Author