October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देहरादून से बीटेक कर रहे मुजफ्फरनगर के छात्र की नदी में डूबने से मौत

देहरादून के प्रेमनगर में दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए छात्र की टोंस नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमांशु (17 वर्ष) निवासी सेदनकला मुजफ्फरनगर उत्‍तर प्रदेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र अपने दोस्तों के साथ नदी में बुधवार को नहाने गया। इसी दौरान डूबने से हिमांशु की मौत हो गई है। पुलिस अनुसार हिमांशु निवासी मुजफ्फरनगर बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र था, जो देहरादून के तुलाज इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहा था।

बुधवार शाम हिमांशु अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। उसी दौरान हिमांशु डूब गया है। किसी तरह हिमांशु के दोस्तों ने उसे नदी से बाहर निकाला। लेकिन हिमांशु बेहोश हो गया था। आनन-फानन में हिमांशु के दोस्त उसे नजदीकी अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।

दोस्तों द्वारा मृतक हिमांशु के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। थाना प्रेमनगर देहरादून प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि गुरूवार सुबह अस्पताल से मृतक हिमांशु का डेथ मेमो प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में जांच कर रही है।

About The Author