धनोरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में एंटी रैगिंग समिति द्वारा दिनांक 4 दिसंबर 2025 को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार के संरक्षण में आयोजित किया गया।
प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और यह किसी भी विद्यार्थी के आत्मसम्मान, मानसिक स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक वातावरण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।
उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे रैगिंग जैसी किसी भी गतिविधि में शामिल न हों तथा यदि कहीं ऐसी घटना दिखाई दे तो तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचित करें।
कार्यक्रम में एंटी रैगिंग समिति की प्रभारी डॉ. अलका सैनी तथा सदस्य डॉ. सुशील कुमार, डॉ. राखी बलियान, श्रीमती अंजली सैनी, डॉ. विजय कुमार, तथा सुश्री मोनिका रानी सहित सभी सहायक आचार्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को रैगिंग के विरुद्ध कॉलेज की सख्त नीतियों की जानकारी दी और एक सुरक्षित, सहयोगात्मक एवं रैगिंग-मुक्त परिसर बनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और रैगिंग-मुक्त वातावरण बनाए रखने का आश्वासन दिया।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ