January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी के डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज में नर्सरी बैड तैयार करने संबंधित प्रैक्टिकल पूर्ण

धनौरी स्थित डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज में दिनांक 24 सितंबर, 2025 को बीएससी एग्रीकल्चर, सातवें सत्र के छात्र-छात्राओं को नर्सरी बैड तैयार करने संबंधित प्रैक्टिकल पूर्ण कराया गया।

जिसमें ट्रेनिंग अध्यापक जैनीता ने बताया कि नर्सरी एक विशेष स्थान है, जहां पौधों को उनके विकास के शुरुआती चरणों में उगाया जाता है तथा नर्सरी बैड पर मलचिंग का प्रयोग करके हम मिट्टी की परत को सूखने एवं खरपतवार की वृद्धि को रोककर मिट्टी की कटान को कम किया जा सकता है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डॉ. संजीव सैनी जी, मनोज पुरी, सावेज, रुबी सैनी, स्वाति, प्रीति, साक्षी सैनी सहित अन्य अध्यापकगणों के साथ अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

About The Author