November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार,14 नवम्बर 2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में चिल्ड्रन्स डे के उपलक्ष्य में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा “सोशल मीडिया : लाभ से अधिक हानिकारक” विषय पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के बीच वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यार्थियों को चिल्ड्रन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं देकर की गई। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उनमें तार्किक सोच का विकास करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में सोशल मीडिया के संतुलित एवं सुरक्षित उपयोग पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यमों का रचनात्मक उपयोग करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. अल्का सैनी, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बालियान तथा विभाग की अन्य सहायक आचार्य—डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. प्रियंका नेगी, डॉ. रवि शेखर और डॉ. नीतू रानी—उपस्थित रहे। सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के लाभों व हानियों पर विचारशील दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विषय पर अपने प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान विभाग द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

About The Author