December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज में शिक्षक-अभिभावक बैठक का सफल आयोजन

हरिद्वार:  दिनांक 5 मई 2025 को हरिद्वार स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में शिक्षक-अभिभावक संघ समिति के तत्वावधान में शिक्षक एवं अभिभावकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

बैठक का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना, अभिभावकों को उनके बच्चों के आंतरिक मूल्यांकन के परिणामों से अवगत कराना तथा शिक्षक-अभिभावक संवाद को सशक्त बनाना था। बैठक की प्रभारी डॉ. प्रीति राठौर ने बताया कि इस प्रकार की बैठकें छात्रों की समग्र उन्नति में सहायक होती हैं और इससे अभिभावकों को भी बच्चों की प्रगति की वास्तविक जानकारी मिलती है।

इस अवसर पर शिक्षक-अभिभावक संघ के सदस्यगण डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. आनंद प्रकाश एवं डॉ. हरीश रावत उपस्थित रहे। इन्होंने छात्रों की विभिन्न शैक्षणिक जिज्ञासाओं का समाधान कर उनका मार्गदर्शन किया।

बैठक में महाविद्यालय के सभी संकायों के विभागाध्यक्षों सहित अनेक सहायक आचार्यगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और उन्हें समाधान के सुझाव दिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “छात्रों की प्रगति के लिए शिक्षक और अभिभावकों के बीच सशक्त संवाद अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की बैठकें पारस्परिक विश्वास एवं सहयोग को बढ़ावा देती हैं।”

महाविद्यालय के प्रबंधक श्री आदेश सैनी जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा, “शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही हमारा उद्देश्य है। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्य और अधिक प्रभावी बनता है।”

कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, जिसमें शिक्षक, अभिभावक तथा छात्र सभी संतुष्ट और प्रेरित दिखाई दिए। यह बैठक निश्चित रूप से शिक्षक-अभिभावक समन्वय को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुई।

About The Author