हरिद्वार: दिनांक 7 फरवरी 2025 को धनोरी पी.जी. कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा “स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बी.ए. द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं विभाग प्रभारी डॉ. अलका सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना और उनकी अभिव्यक्ति कौशल को निखारना था।
उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण एक अत्यंत आवश्यक विषय है, और युवा पीढ़ी को इसके प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए डॉ. राखी बालियान, श्रीमती अंजलि सैनी एवं डॉ. नीलम सैनी निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के व्याख्यान को विषय की स्पष्टता, प्रस्तुतीकरण शैली एवं प्रभावशाली अभिव्यक्ति के आधार पर अंक दिए।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया:
🏆 प्रथम स्थान – अजय (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर)
🥈 द्वितीय स्थान – सार्थक आर्य (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) एवं
अरीशा राणा (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर -तृतीय स्थान
🥉 शिवांगी (एम.एस सी. चतुर्थ सेमेस्टर) (सांत्वना पुरस्कार
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार एवं सचिव आदेश सैनी जी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना अत्यंत सराहनीय प्रयास है। उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में इसी प्रकार के और आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस आयोजन ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनने, सार्वजनिक मंच पर प्रभावी ढंग से अपने विचार प्रस्तुत करने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रयोगशाला सहायक खष्टी देवी उपस्थित रही।