धनौरी, 26 जुलाई 2025। धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में आज एक साथ दो महत्वपूर्ण सुविधाओं – चिकित्सा डिस्पेंसरी एवं कंप्यूटर लैब – का उद्घाटन प्रबंधन समिति के माननीय सचिव श्री आदेश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा किया गया।
चिकित्सा डिस्पेंसरी की स्थापना से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं परिसर में ही उपलब्ध होंगी। वहीं, नई कंप्यूटर लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक व डिजिटल शिक्षा का लाभ मिलेगा।
सचिव श्री आदेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ स्वास्थ्य एवं डिजिटल साक्षरता सुविधाएं उपलब्ध कराना महाविद्यालय की प्राथमिकता है। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार ने भी कहा कि ये दोनों सुविधाएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
इस अवसर पर डॉ. अर्पित (आईटी सेल प्रभारी), डॉ. सौर्यादित्य (आईटी सेल सदस्य), डॉ. रवि शेखर (चिकित्सा डिस्पेंसरी प्रभारी) तथा डॉ. किरण (सह-प्रभारी) ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। उद्घाटन कार्यक्रम में समस्त सहायक आचार्य, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।