December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज हरिद्वार में पुरातन छात्र समिति (Alumni Cell) द्वारा एलुमनाई स्टूडेंट प्लेसमेंट ड्राइव–2025 का आयोजन

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज,दिनांक: 6/11/2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी, हरिद्वार में आज पुरातन छात्र समिति (Alumni Cell) द्वारा एलुमनाई स्टूडेंट प्लेसमेंट ड्राइव–2025 का सफल आयोजन किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में CII Model Career Centre (MCC) के प्रतिनिधि वैभव गुप्ता, केश आर्या विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि

“इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव न केवल विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं, बल्कि उन्हें उद्योगों की आवश्यकताओं और करियर संभावनाओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम भी हैं।”

महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए रोजगार एवं कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसके पश्चात श्री वैभव गुप्ता ने CII की विभिन्न पहल, MCC की सेवाओं तथा युवाओं के लिए उपलब्ध करियर अवसरों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि CII का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित कर उपयुक्त संस्थानों व कंपनियों से जोड़ना है।

वहीं, श्री मुकेश आर्या ने विद्यार्थियों को career mapping, personal development तथा job readiness पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कौशल परीक्षण, इंटरव्यू तैयारी तथा उद्योगों की अपेक्षाओं पर एक विस्तृत काउंसलिंग सत्र संचालित किया। काउंसलिंग सत्र के उपरांत विद्यार्थियों के इंटरव्यू लिए गए। एल्युमनाई छात्रों ने इस प्रक्रिया में अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे उपयोगी एवं प्रेरणादायक अनुभव बताया।

कार्यक्रम के सफल समन्वयन में एलुमनाई सेल प्रभारी डॉ. पुष्पा फर्स्वाण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुश्री मोनिका रानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्यों — डॉ. राखी बालियान, श्रीमती अंजलि सैनी, डॉ. किरण एवं डॉ. रवि शेखर — का सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

अंत में महाविद्यालय परिवार ने CII–MCC टीम का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे रोजगार उन्मुख कार्यक्रम आयोजित करने की आशा व्यक्त की।

About The Author