Friday, October 17, 2025

समाचार

धनौरी पी.जी कॉलेज हरिद्वार में हुआ “बदलते परिवेश में मूल्य का संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

Img 20240823 Wa0026

हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी कॉलेज, धनौरी में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा “बदलते परिवेश में मूल्य का संरक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी, शिक्षा शास्त्र विभाग, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश परिसर ने छात्र-छात्राओं को मूल्य विषयक ज्ञान के संदर्भ में बताया।

उन्होंने कहा कि इन मूल्यों को अपने जीवन में समाहित करते हुए कैसे हम अपने जीवन की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। विभाग की प्रभारी डॉ. अलका सैनी जी ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को बताया कि बदलते परिवेश के माध्यम से मूल्यों को किस प्रकार अपने व्यक्तित्व में समाहित कर सकते हैं। शिक्षा एक ऐसा प्रकाशपुंज है जो व्यक्ति के साथ-साथ हमारे समाज और देश को भी प्रकाशित करता है।

संगोष्ठी में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षा शास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ.अलका सैनी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन बी. ए. प्रथम सत्र की छात्राएं कनिका और कविता के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र विभाग के बीए प्रथम, तृतीय एवं पाँचवे सत्र के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

About The Author