Friday, October 17, 2025

समाचार

धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय यह के चार छात्रों के स्टार्टअप आइडियास का चयन: डॉ. संजय कुमार 

  • स्टार्टअप बूट कैम्प से चार छात्रों के स्टार्टअप आइडियास का चयन

नरेन्द्र नगर:  धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर मे वाणिज्य विभाग के तत्वाधान मे उद्योग निदेशलय, देहारादून और भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के सहयोग से 9 और 10 जनवरी 2023 को आयोजित स्टार्टअप बूट कैम्प से चार उम्मीदवारों के स्टार्टअप आइडियास का चयन अगले स्तर के लिए प्रेजेंटेशन हेतु किया गया हैं।

इस सम्बंध मे अधिक जानकारी प्रदान करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और स्टार्टअप बूट कैम्प के संयोजक रहे डॉ. संजय कुमार ने बताया कि छात्र आयुष के पंचवटी,जय प्रकाश के ऑर्गनिक, कुलदीप बिष्ट के मशरूम और लव शर्मा के पर्ल फ़ार्मिंग स्टार्टअप आइडियास का चयन अगले स्तर के लिए किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सभी चयनित छात्रों द्वारा 26 जुलाई 2023 को प्रात: 11 बजे उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्टार्टअप उत्तराखण्ड, पिच डे कार्यशाला मे प्रतिभाग किया जाना है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान और सह संयोजक रहे डॉ. राजपाल सिंह रावत ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनायें प्रेषित की और कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए बड़े गर्व कि बात है कि देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान काशीपुर और उद्योग निदेशलय देहारादून द्वारा चार छात्रों का चयन किया गया हैं।

इस अवसर पर समस्त डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. सृचाना सचदेवा, डॉ. विक्रम सिंह बर्तवाल आदि सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author