January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धर्मानंद उनियाल महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव ही सच्ची देश सेवा – उपजिलाधिकारी
नरेन्द्र नगरI धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रा दिवस, पर्यावरण संरंक्षण, मतदाता जागरुकता एवं नशा मुक्ति विषयों पर पोस्टर/चार्ट एवं भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया व साथ ही महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह रावत, प्रो. आशुतोष शरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रजावलित कर किया। छात्र/छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुये उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि ये हमारे लिए एक सुवसर है कि हम सब एक साथ अपने देश के प्रति समर्पण और अमर बलिदानियों के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर रहे हैं और मैं विशेष रूप से युवाओं से अपील करता हूँ कि वह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करते हुये समाज और देश हित मे अपना योगदान देने के लिए आगे आए क्योकि समृद्ध युवा ही सशक्त राष्ट्र की रीड है।

IMG_20230808_173415

साथ ही कहा कि स्वच्छता, मतदान करना, नशे की लत से दूर रहना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने मे सकारात्मक सोच के साथ अपना योगदान देना चाहिए।

इतिहास विभाग के प्रो. आशुतोष शरण ने अपने संबोथन मे छात्र/छात्राओं को देश के स्वतंत्रता आंदोलनों मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन अमर शहीदों के बारे मे विस्तार से बताया जिंका उल्लेख पाठय पुस्तकों मे नही हैं।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह रावत ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधिओं मे भी प्रतिभाग करना चाहिए जो कि व्यक्तित्त्व विकास के लिए जरूरी है।

मंच का संचालन करते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 8 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के अमर बलिदानियों को नमन, पौधा रोपण, हर घर तिरंगा आदि कार्यक्रम ग्राम, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर आयोजित किए जा रहे हैं।

पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रिया चौहान, बी.ए पर्यटन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान पर अंशिका मोर्य बी.ए द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पवन धमन्दा प्राप्त करने मे सफल रहें। साथ ही काजल बिष्ट, विशाल और अंकित भट्ट को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

डॉ. हिमांशु जोशी ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्रों एवं स्टाफ को हाथ मे मिट्टी रखकर पंच प्रण-प्रतिज्ञा की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर डॉ. बी.पी. पोखरियाल ने छात्रों को महविद्यालय मे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों मे प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित किया।

छात्र/छात्राओं मे प्रिया चौहान पवन धमन्दा, काजल बिष्ट और अंशिका मोर्य ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर महविद्यालय परिसर मे पौधा रोपण भी किया गया।

IMG_20230808_173351

निर्णायक मण्डल में डॉ. आशुतोष शरण, डॉ. सपना कश्यप, डॉ. सुधा रानी एवं डॉ. सोनी तिलरा शामिल रहें। इस मौके पर डॉ. देवेन्द्र कुमार डॉ.विजय प्रकाश, विपेन्द्र चन्द्र कोटियाल, सूरबीर दास, गणेश चन्द्र पाण्डेय, अजय, भूपेन्द्र और विशाल त्यागी एवं सभी स्वंयसेवक उपस्थित रहें।

About The Author