• जरूरतमंदों की मदद करना रोटरी का उद्देश्य-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 8 जुलाई 25 : रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह सिडकुल स्थित बैंकट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव राजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

बच्चों ने भक्ति गीत पर नृत्य के साथ प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंपस, शिक्षा, शौचालय बनवाना, समय समय पर मैडिकल कैम्प सहित कई गतिविधियों का आयोजन पूरे वर्ष किया जाता है।

उन्होंने कहा कि रोटरी का उद्देश्य जरूरतमंदो की मदद करना है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिंदुस्तान में रोटरी बहुत बड़ी संस्था और पूरे विश्व के अंदर रोटरी फाउंडेशन जो चैरिटी करती है। उस चैरिटी द्वारा बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे विश्व में किए जाते हैं।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने बताया कि रोटरी का मकसद जन सेवा करना है। सभी के सहयोग से जनसेवा के कार्यो को आगे बढ़ाया जाता है। और उनके साथी नए सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीटा कालरा (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) क्लब के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह, क्लब सेक्रेटेरी राजीव अरोड़ा, क्लब ट्रेजर चेतन घई, साहिल चावला, मनोज सुबुद्धि, अक्षय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डा.विशाल गर्ग, अभिषेक अरोड़ा, हनी चावला, अनिल खुराना, विवेक गर्ग, अनुभव गर्ग, अशेष सपरा, तनुज गर्ग, शिलू भाटिया, प्रवीण चावला, गौरव शर्मा, केशव जोशी, सिमरन कौर, अंशुल जैन, कपिल कुमार, बिक्रमजीत सिंह, राकेश शर्मा, सुशील मोगा, बीके सिंह, रोहित राजपूत, आलोक गर्ग, नितिन चौहान, ममता आदि शामिल रहे।

About The Author