Thursday, October 16, 2025

समाचार

नरेन्द्र नगर: वृक्षारोपण कर श्रीदेव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर किया याद

Img 20240725 160725

डी पी उनियाल, गजा, नरेंद्र नगर: भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के फलसारी वीट में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए सुमन को याद किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ टिहरी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय सिंह रावत, मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती, गजा मंडल प्रभारी भगवती प्रसाद रतूड़ी , वरिष्ठ नेता नलिन भट्ट ने गजा के निकट फलसारी वीट में पौधारोपण किया।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि प्रकृति संरक्षण से ही प्राणवायु मिलेगी और श्रीदेव सुमन को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी याद में वृक्षारोपण कार्य किया जाय ।

मीडिया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल ने बताया कि पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जलसंरक्षण वाले पौधों का रोपण किया। हरेला कार्यक्रम प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन के लिए है ।

About The Author