December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नरेन्द्र नगर: संकल्प लेकर स्वच्छता सप्ताह का हुआ समापन

डीपी उनियाल ,नरेंद्र नगर ,गजा:  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रीकरण करते हुए समापन पर स्वच्छता का संकल्प लिया गया साथ ही नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती व अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।

स्वच्छता सप्ताह मनाये जाने के अंतिम दिवश को पुलिस चौकी गजा में नगर पंचायत के सभी कार्मिक पर्यावरण मित्र व्यापार सभा के सदस्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग , राजस्व विभाग कर्मचारी, पुलिस चौकी गजा के पुलिस कर्मी होमगार्ड जवान एकत्रित हुए और वहां से पूर्व निर्धारित योजना के तहत कालेज रोड पर सफाई की गई । सफाई अभियान में कूड़ा एकत्रीकरण किया गया जो कि निस्तारण हेतु कूडा घर में डाला गया। समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने सफाई का संकल्प लिया तथा पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान तहसीलदार गजा रेनु सैनी पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल राजेन्द्र सिंह खाती गजेन्द्र सिंह खाती रमेश नौटियाल अजय सिंह मान सिंह चौहान लखन पाल सिंह महेश सिंह गजे सिंह विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य कु.रमा सुरेश मोहन डोगरा धन सिंह उनियाल सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। समापन अवसर पर नगर पंचायत की ओर से जलपान कराया गया ।

About The Author