- 05 पेटी शराब व 01 पेटी बीयर बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त
हरिद्वार: माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से स्विफ्ट कार से शराब तस्करी करते हुए अभियुक्त मयंक आनंद को 03 पेटी देसी शराब, 02 पेटी अंग्रेजी शराब व 01 पेटी बीयर के साथ दबोचा गया व तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की गई।
मंयक आनन्द पुत्र प्रदीप उम्र 23 वर्ष नि0 शिवमूर्ति गली निकट क्लासिक होटल पंचवटी अपार्टमेन्ट थाना को0 नगर हरिद्वार के पास से देशी शराब- 03 पेटी, अंग्रेजी शराब- 02 पेटी , बीयर- 01 पेटी स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम में 1) उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं रावत , 2) का0 407 सतेन्द्र रावत मौजूद रहे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com