January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देव भूमि अभियान के तहत ली गई शपथ

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन मे नोडल अधिकारी एन्टी ड्रग सेल डॉ० भरत गिरी गोसाई के दिशा-निर्देशन मे नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देव भूमि अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमे नशा मुक्ति हेतु प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं छात्र-छात्राओ को शपथ दिलाई गयी। इस दौरान सबने प्रण लिया कि मै किसी भी प्रकार का नशा ना करूंगा और ना करने दूंगा। मै परिवार के सदस्यो, अपने मित्रो एवं समाज के स्वजनो को भी इससे दूर रखूंगा। ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण का सच्चा सेवक बन सकू।

इस कार्यशाला मे महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र-छात्राएं सहित कुल 48 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया।

About The Author