कोटा, 20 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के निर्विरोध निर्वाचन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने कहा कि यह क्षण न केवल भाजपा संगठन के लिए, बल्कि देश की राजनीति के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवा, ऊर्जावान और दक्ष नेतृत्व को पार्टी की कमान सौंपना भाजपा की दूरदर्शिता और भविष्य की ठोस तैयारी को दर्शाता है।
अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि ” नितिन नबीन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देश की राजनीति के नवीन क्षेत्रों में सशक्त प्रवेश करेगी। उनका नेतृत्व संगठन को नई सोच, नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेगा। पार्टी वैचारिक स्पष्टता, अनुशासन और कार्यकर्ता-आधारित संरचना को और अधिक मजबूत करते हुए जनसेवा, सुशासन और राष्ट्रनिर्माण के अपने मूल संकल्पों को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन जी के मार्गदर्शन में भाजपा समाज के प्रत्येक वर्ग, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास और अवसर की भावना को और अधिक संप्रेषित करेगी। संगठनात्मक विस्तार के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती, राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्पना को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य उनकी सहभागिता में होगा।
सिसोदिया नें कहा कि ” राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर यह चुनाव इस बात का प्रमाण है कि भाजपा युवा नेतृत्व, निरंतर विकास, नवाचार और वैज्ञानिक प्रबुद्धता पर विश्वास करने वाली पार्टी है।”
सिसोदिया ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्षजी के नेतृत्व में भाजपा, विपक्ष से मिल रही, अराजकता, नकारात्मकता और निरंतर अवरोध की चुनौतीयों का दृढ़ता से मुकाबला करेगी और विपक्ष की तथ्यहीन आरोपों और बाधा उत्पन्न करने की प्रवृत्ति को विफल करेगी।
उन्होंने कहा कि ” वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता, भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां देश के सामने खड़ी हैं। ऐसे समय में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीनजी के सशक्त, संतुलित और संगठन को दिशा देने वाला नेतृत्व द्वारा भाजपा न केवल इन आंतरिक व बाहरी चुनौतियों का दृढ़ता से मुकाबला करेगी, बल्कि सकारात्मक राजनीति, राष्ट्रहित और जनविश्वास के आधार पर देश को स्थिरता और प्रगति के मार्ग पर निरंतर आगे ले जाने का कार्य करेगी।
सिसोदिया ने कहा कि “राष्ट्रहित और जनकल्याण के इस सतत अभियान में भारतीय जनता पार्टी नितिन नबीन जी के नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी,इसी व्यापक आशावाद और विश्वास के साथ उन्हें उनके सफल, सशक्त और प्रेरणादायी कार्यकाल के प्रारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं।
अरविन्द सिसोदिया


More Stories
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला शव, मचा हड़कंप
महाविद्यालय कमांद में विश्वविद्यालय निरीक्षण समिति ने किया निरीक्षण
देहरादून: निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं