October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नेपाल में भूकंप ने मचाई तबाही, 100 से अधिक लोगों की मारे जाने की खबर, रेस्क्यू जारी

Img 20231104 074821

ब्यूरो: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही की खबर सामने आ रही है नेपाल में बीती रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है।

इस शक्तिशाली 6.4 तीव्रता के  भूकंप में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इतनी मौतों की वजह ये है कि जब भूकंप आया तो लोग अपने घरों में सो रहे थे और उनके संभलने का मौका का भी नहीं मिला।

पश्चिमी नेपाल में भूकंप से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाली अधिकारियों ने बताया कि रुकुम पश्चिम में 40 से अधिक लोगों की मौत हो हुई है तो वहीं जाजरकोट में 26 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। रेस्क्यू फोर्स बचाव अभियान में जुट गई है। बता दें, शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे नेपाल के पश्चिमी इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है।

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, रात 11.47 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का असर भारत और चीन में भी महसूस किया गया। भारत में भी करीब 40 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।

वहीं, नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप का तेज झटका महसूस किये गये। जाजरकोट काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में है । भूकंप का झटका महसूस होते ही काठमांडू में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान लोग सड़कों पर डरे सहमे दिखे।

About The Author