पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में आयोजित हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला जिनोमिक्स, प्रोटियोमिक्स और सूक्ष्म जीव विज्ञान तथा रिकंबाइनेंट डीएनए टेक्नोलॉजी में नवाचार और अनुप्रयोग विषय के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में मैक्स हॉस्पिटल देहरादून की माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हिना रोहिला ने एंटीबायोटिक प्रतिरोधी जीवाणु के बारे में विस्तार से बताया जिसमे उन्होंने अपने व्याख्यान में हाल के कुछ वर्षों में जीवाणु के दावों के प्रति प्रतिरोधी क्षमताओं के विकास तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की

इसके बाद क़तर में कार्यरत वैज्ञानिक देवेंद्र सिंह ने ऑनलाइन सत्र के अंतर्गत आणविक निदान में वैश्विक प्रगति पर व्याख्यान दिया

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डीएनए लैब्स की वैज्ञानिक डॉ अंकिता सिंह ने टयूमर मार्कर्स के बारे में प्रतिभागियों को बताया तथा उसका प्रयोगशाला में बीमारियों के निदान में उपयोगिता को समझाया व डीएनए लैब्स के शशि भूषण ने कैंसर एंटीजन 125 टेस्ट प्रोटीन के बारे में प्रतिभागियों को बताया यह टेस्ट रुधिर में कैंसर की पहचान के लिए किया जाता है इसके साथ ही उन्होंने सूक्ष्म जीव विज्ञान में प्रयोग होने वाले सिरम जांच की वीडियो के बारे में विस्तार से बताया

डीएनए लैब्स के वैज्ञानिक डॉ नरोत्तम शर्मा ने विभिन्न कार्सिनोमा में परिचारी परिसंचारी ट्यूमर कोशिकाओं और बीबीसी का निर्धारण और इसका महत्व के के बारे में प्रतिभाग्यों को बताया

दो दिवसीय इस राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि आये श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु आयोजन सचिव एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी एवं कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों की मन में एक अलग ही आत्मविश्वास बढ़ता है एवं चिकित्सा जगत व विशेषकर अनुवांशिकी के क्षेत्र में अनुसंधान का अत्यधिक अवसर व आवश्यकता है

विशिष्ट अतिथि एम्स ऋषिकेश की बायोकेमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अनीशा आतिफ मिर्जा ने प्रतिभागियों को इस प्रकार की कार्यशालाओं से अधिक लाभ लेने को प्रेरित किया एवं अनुशासन से प्रतिभाग करने को प्रेरित किया

निदेशक प्रो एम एस रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षाओं के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों प्रतिभाग करना चाहिए इससे उनके बौद्धिक विकास में निखार आएगा

कार्यशाला आयोजन सचिव प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं माननीय कुलपति महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया

कार्यशाला के सह-आयोजन सचिव डॉ नरोत्तम शर्मा ने इस कार्यशाला के दो दिवसीय वृतांत को विस्तारपूर्वक बताया व कहा कि इस कार्यशाला में, नवाचार और अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एकत्रित किया गया व नवीनतम तकनीकों और अनुप्रयोगों के विकास के लिए विचारवार चर्चा की गयी, कार्यशाला में, प्रतिस्पर्धात्मक नवीनतम अनुसंधान और नवाचार की प्रोत्साहना की गयी जिससे नए उत्पादों और तकनीकों का विकास हो सके। इसके अलावा, अनुप्रयोगों के साथ संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए भी चर्चा की गयी

इसके उपरांत कार्यशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिससे छात्रों का एवं प्रतिभागियों की विज्ञान चिकित्सा विज्ञान के प्रति अभिरुचि पैदा हो जिसमें सीमा डेंटल कॉलेज, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, शोभित यूनिवर्सिटी, आईएफटीएमयू, मुरादाबाद, डीएनए लैब्स से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्हें मा कुलपति महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया

इसमें शिक्षण क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग ट्रेंनिंग एंड रिसर्च से नवाजा गया जिसमें डॉ शालिनी रावत, डॉ प्रीति खंडूरी, डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव व दीपा मिश्रा को सम्मानित किया गया

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें सर्वप्रथम यंग साइंटिस्ट अवार्ड से राकेश सैनी, गरिमा सुखीजा एवं यंग वूमेन लीडरशिप अवार्ड कोमल गुप्ता एवं इन्नोवेटर अवार्ड से रक्षित सैनी, शशिभूषण, डॉ अंकिता सिंह, प्रीती मिश्रा व शारदा को नवाजा गया

माइक्रोबियल पैटरी प्लेट आर्ट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसमें अभिनव दीवान को प्रथम स्थान, प्रियांशु को द्वितीय एवं शुभम को तृतीय स्थान दिया गया।

इसी क्रम में स्नातक स्तर पर रिसर्च ओरल प्रेजेंटेशन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में रिया रूपन को प्रथम व राधिका को द्वितीय स्थान मिला।

इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में अलीना निहाल को प्रथम, अदिति सिंह, सौम्या अग्रवाल को द्वितीय व शिवानी सहगल तृतीय स्थान मिला।स्नातकोत्तर स्तर पर ओरल प्रेजेंटेशन में प्रीति वर्मा प्रथम अश्विनी झा द्वितीय व पृथ्वी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

स्नातकोत्तर स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता में आकृति चंद व रिया को प्रथम, लता मेहता को द्वितीय सोनी को तृतीय स्थान एवं पीएचडी स्तर पर ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में गरिमा को प्रथम, राजन को द्वितीय व पीएचडी स्तर में पोस्टर प्रतियोगिता में इकरा हसन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।

फैकेल्टी स्तर पर ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में डॉ अदिति सिंह को प्रथम स्थान डॉ ज्योत्सना सेठ को द्वितीय स्थान व डॉ अनुपा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस मौके पर डॉ एस के कुडियाल, डॉ अहमद परवेज, शालिनी कोटियाल, अर्जुन पालीवाल, साफिया हसन, देवेंद्र भट्ट पवन कुमार, श्रवण दास, कमल, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे

About The Author