संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: 26 अक्टूबर 2021 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के स्वागत/ फ्रेशर पार्टी का आयोजन सीनियर छात्रों किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ MLT विभाग के समन्वयक व विज्ञान संकाय के संकायअध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ डीसी गोस्वामी, वाणिज्य संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ राजमणि पटेल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया ।
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रोफेसर ढींगरा ने कहा कि नए छात्रों का विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत किया और कहा कि विश्वविद्यालय परिसर बनने के बाद यह पहला मौका है, जब छात्र-छात्राओं की परिसर में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित हुई है। उन्होंने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व में की गई उपलब्धियों को बताया व छात्रों को कुछ नया करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि सीखने की क्षमता हम सबको विकसित करनी चाहिए व नए छात्रों को समाज सेवा के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि यह पाठ्यक्रम समाज सेवा और के लिए एक अच्छा उदाहरण है सभी छात्रों को अपने पेशे से लगाव होना चाहिए, वही व्यक्ति जीवन में सफल होगा।
कला संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ डीसी गोस्वामी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यह कौशल विकास को को बढ़ावा मिलेगा और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम कौशल विकास उधमिता के लिए फिट बैठता है सभी छात्रों को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ।
वाणिज्य संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राजमणि पटेल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से नए छात्रों में उत्साह देखने को मिलता है और वह नए परिवेश में ढल जाते हैं।
इस मौके पर जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम किए गए व सीनियर छात्राओं द्वारा भी अनेकों कार्यक्रम किए गए । छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार मिस्टर फ्रेशर अभिषेक ज़ख्मोला व मिस फ्रेशर मानसी बिष्ट बनी, इसी प्रकार लुक ऑफ द डे किरन जोशी व आदित्य कुमार, मिस पर्सनैलिटी रिया व मिस टेलेंट ऑफ द डे आरती को दिया गया।
इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समस्त फैकल्टी व कर्मचारी उपस्थित थे।