January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष में महाविद्यालय में आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय बायोडायवर्सिटी क्लब की संयोजक डॉ राखी डिमरी के नेतृत्व में एनसीसी, एनएसएस, इको क्लब, नमामि गंगे, एवं रोवर एंड रेंजर्स के संयोजकों एवं छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में लगभग 50 पौधों को लगाया। पौधों में आंवला, अमरुद, अमलतास, बहेड़ा, इकोमा, हरसिंगार, कचनार व जामुन के छायादार व फलदार पौधों को लगाया गया।

प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि इस वर्ष की थीम ओन्ली वन अर्थ रखी गई है क्योंकि आधुनिक समय में प्रदूषण की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है जिसका हमें अनुभव भी नहीं है और यदि हमें पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करना है तो अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना अत्यंत आवश्यक है।

बायोडायवर्सिटी क्लब की संयोजक डॉ राखी डिमरी द्वारा बताया गया कि उन्होंने इससे पूर्व महाविद्यालय में लगभग 100 पौधों को लगाया था जिसमें बांस, हरसिंगार, रुद्राक्ष,आंवला, अमलतास, कचनार इत्यादि के पेड़ काफी बड़े हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि चिकित्सीय दृष्टि से लाभकारी पौधों का रोपण उनके द्वारा किया गया था क्योंकि इन पौधों की छाल व पुष्प से रक्त पित्त, रक्त विकार, प्रदर, क्षय, मलेरिया बुखार एवं खांसी आदि का नाश करने में प्रयोग किया जाता है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी डॉ अमित गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी, रोवर एंड रेंजर लीडर डॉ विनोद रावत एवं डॉ माधुरी रावत, इको क्लब के संयोजक डॉ डी के भाटिया, प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ आशाराम बिजल्वाण, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ रुचि बडोनी, डॉ श्वेता पांडे, डॉ आर पी बडोनी, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि प्राध्यापक, स्वयंसेवियों में प्रीति, पार्वती, लक्ष्मी, राकेश, काजल, रोवर लीडर में आदेश, कैडेट्स में वेंदाश, विशाल, नैना, पल्लवी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed