प. ल.मो.शर्मा ऋषिकेश परिसर, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शतकर्मों के अभ्यास के साथ निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ आज से हो गया।

इस अवसर पर ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो० एम. एस रावत ने निशुल्क योग शिविर में प्रतिभाग करने वाले समस्त योग जिज्ञासुओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए निरंतर योग को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की, जिससे व्यक्ति संपूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त कर सके।

योग समन्वयक प्रो० वी.के गुप्ता शिविर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर योग विभागाध्यक्ष डा. जेपी कंसवाल, डा. चंद्रेश्वरी नेगी, डा. वीना रयाल, डा. हिमानी नौटियाल के साथ साहिल, कंचन, विधि, संगीता, साक्षी, धीरज, सारिका, नीति, आरती, प्रिया,शिवानी, तनु, संध्या, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।