संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़) : 23.03.2022 को पंडित ललित मोहन शर्मा वि०वि०परिसर ऋषिकेश के वनस्पति विज्ञान विभाग के एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया।

यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम यूकोस्ट देहरादून,एवं स्पैक्स संस्था देहरादून द्वारा प्रायोजित था। विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान के डीन प्रोफेसर गुलशन ढींगरा,डॉ एसके कुड़ियाल, डॉ इंदु तिवारी एवं डॉ शालिनी रावत के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राएँ वि०वि० परिसर से सुबह ही भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण( बी०एस०आई०) देहरादून पहुंच गये थे। बी०एस०आई०के उत्तरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष डॉ एस के सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विभिन्न पादपों के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि किस प्रकार बीएसआई पादकों के संरक्षण में अपना योगदान दे रही है।

सभी छात्र छात्राओं ने बीएसआई परिसर में स्वर्ण जयंती उद्यान में भी विभिन प्रकार की पादप प्रजातियों का अध्ययन किया जिसमें प्रमुख रुप से इरिथ्रिना, डोम्बिया, कैमरोप्स, लिविस्टोना,इरेथिमम,सिरेटोटोस्टिग्मा, लिमोनियम, बूनफेसिया,रस्कस,वौहिनियातथा आर्किड तथा कैक्टस की विभिन्न जातियों के बारे में जानकारी हासिल की।

बीएसआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जीएस पंवार ने छात्र-छात्राओं को टिशु कल्चर टेक्निक के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने पादप हरबेरियम को भी विस्तृत रूप से छात्र छात्राओं को समझाया।

छात्र छात्राओं ने बीएसआई परिसर में स्थित ग्लास हाउस फर्न हाउस का भी भ्रमण किया।इसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय प्राणी विज्ञान सर्वेक्षण का भी भ्रमण किया जिसमें कीटों की विभिन्न प्रजातियां का उन्होंने अध्ययन किया जो पॉलिनेशन के रूप में कार्य करते हैं।

छात्र छात्राओं को डीएनए लैव का भी भ्रमण कराया गया जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को आरटी पीसीआर टेक्निक, न्यूक्लिक एसिड एक्सट्रैक्टर, हाई स्पीड सेंट्रीफ्यूज, यूबी ट्रांसिल्यूमिनेटर, जेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस, सेल काउंटर, कॉलोनी काउंटर, बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर, एलिसा टेस्ट, डीएनए आइसोलेशन आदि टेक्निक के बारे में विस्तृत रूप से बताया।उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी एवं टिशु कल्चर से संबंधित इक्विपमेंट्स सभी छात्र छात्राओं को दिखाए।

शैक्षिक भ्रमण में डॉक्टर बृज मोहन शर्मा सचिव स्पेक्ट संस्था का विशेष योगदान रहा। शैक्षिक भ्रमण में बीएसआई से डॉक्टर एस के सिंह विभागाध्यक्ष,डॉ गिरिराज पपंवार एवं बी०एस०आई० के सभी वरिष्ठ वैज्ञानिकों का सहयोग मिला

इस अवसर पर प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा डॉक्टर एस के कुड़ियाल, डॉक्टर इंदु तिवारी, डॉ शालिनी रावत, अखिल मनवाल,निवेदिता राणा, लकी ,सलोनी, रवीना, अंकिता, काजल, निहा राना, मीना अग्निहोत्री, अर्चना, महिमा पाल, अजय,कोशिका नौटियाल,प्रज्ञागिरी, शिखा सजवान, सोनी गुप्ता, पिंकी, सोनम, ऐश्वर्या बहुगुणा, सूरज सिंह, प्रिया डोबरियाल, आयुषी कुकरेती, आराधना, निशा रमोला ,कविता महर, स्वाति कोठारी, शालिनी, शिवानी पवार, श्वेता पेटवाल,साक्षी डंगवाल,आरती रावत, अक्षत बिंजोला, आकृति रतूड़ी, अनुष्का पवार,प्रतिभा वर्मा, दिव्या शर्मा, एवं विवेक राजभर उपस्थित थे।

प्रो० गुलशन कुमार ढ़ीगरा ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में यूकोस्ट देहरादून एवं स्पैक्स संस्था का विशेष सहयोग रहा।