अभिनव कौशिक,एनटीन्यूज़ हरिद्वार: पेयजल तकनीकी/ फील्ड कर्मचारी संगठन, उत्तराखंड जल संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफान , उत्तराखंड सरकार से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत कार्मिकों के महत्वपूर्ण प्रकरण काफी लंबे समय से लंबित चल रहे थे जिस पर पेयजल तकनीकी/ फील्ड कर्मचारी संगठन ने कर्मचारियों की आवाज उठाते हुए पेयजल मंत्री से मिलकर इन प्रकरणों को शीघ्र अति शीघ्र समाधान कराने हेतु शिष्टाचार भेंट की. इस वार्ता में पेयजल मंत्री ने समस्याओं को शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा सचिव पेयजल उत्तराखंड को आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया.
संगठन की प्रमुख मांगो में वर्ष 2003 में नियमित कर्मचारियों को पीडब्ल्यूडी एवं सिंचाई विभाग के वर्क चार्ज कर्मचारियों की भांति वर्ष 1996 से सेवा लाभ प्रदान करना.
जल संस्थान में कार्यरत संगणकों का पदनाम कनिष्ठ अभियंता तकनीकी करते हुए ग्रेड वेतन रुपए 4200 के स्थान पर रुपए 4600 तथा सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति कोटा अन्य विभागों के समान रखते हुए तथा संगणकों के पदों को शाखा कार्यालयों की स्थिति के अनुसार संगणक के पदों में वृद्धि करना.
जल संस्थान का राजकीय करण करना
सेवानिवृत्ति के समय दे राशि करण की स्थगित व्यवस्था को बहाल करना सहित कई सारी कर्मचारियों से जुड़ी मांगी रखीं.
प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार वर्मा , प्रांतीय संरक्षक विनोद भट्ट, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्याम लाल सिंह ,संरक्षक देहरादून शीशपाल सिंह , संगठन सचिव रुड़की विक्रम यादव, संयुक्त मंत्री गढ़वाल मंडल संजीव शर्मा, अध्यक्ष हरिद्वार शाखा इंदर मोहन रावत तथा अवनीश कुमार शर्मा सहित कई कर्मचारी शामिल रहे.