January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पोखरी(क्वीली) में बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे जनजातीय गौरव दिवस मनाया

Img 20241116 Wa0091

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल द्वारा आज दिनांक 16 नवंबर 2024 को अंग्रेजी एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों को बिरसा मुंडा जी के जीवन परिचय एवं स्वतंत्रता आंदोलन से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री दिखायी गयी ।

इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा बिरसा मुंडा के जीवन एवं जनजाति समुदाय के उत्थान तथा कल्याण विषयक भाषण प्रतियोगिता तथा जनजातीय गीत प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।

जिसमें भाषण प्रतियोगिता में कु पूजा, मनीष एवं अंकिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया l गीत प्रतियोगिता में कु पूजा ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय और अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डा शशिबाला वर्मा ने बिरसा मुंडा जी द्वारा समाज के लिए किये गए कार्यों और कर्मयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन डा वन्दना सेमवाल ने किया।

इस अवसर पर डा गणेश भागवत,डा मुकेश सेमवाल, अमिता पुंढोरा, अंकित सैनी,नरेंद्र बिजल्वाण,नरेश एवं समस्त छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे।

About The Author