एनटीन्यूज़: खिली धूप देखकर,भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले, पीएम मोदी की झलक पाने,ओर उनके ओजस्वी विचारों को सुनने विधानसभा हरिद्वार से देहरादून निकल पड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा पर मौसम मेहरबान उत्तरांखड में बारिश-बर्फबारी के बीच कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। बीते तीन दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों का डेरा है और बारिश-बर्फबारी के भी कई दौर हो चुके हैं।

हालांकि, आज दून में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के दौरान दिनभर मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दून समेत आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देर शाम ज्यादातर इलाकों में बादल लौट सकते हैं। रविवार और सोमवार को कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बीते एक दिसंबर से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चोटियों पर हिमपात के साथ ही मैदानों में हल्की बारिश के कई दौर हो चुके हैं। जिससे समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हालांकि, शुक्रवार देर शाम तक मौसम काफी हद तक खुल गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है।

वहीं देश के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी की झलक पाने को हरिद्वार विधानसभा से कनखल, मध्य हरिद्वार, इंडस्ट्रीज एरिया, ज्वालापुर ब्रह्मपुरी मायापुर उत्तरी हरिद्वार भीमगोड़ा भूपतवाला आदि क्षेत्रों से हजारों कार्यकर्ताओं का जनसैलाब देहरादून कूच कर चुका है! सुबह 7 बजे से ही भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में देहरादून रैली में बड़ी संख्या में पहुँचने के लिए उत्साह हैं ! सभी वार्डों, क्षेत्रों से बसे भरभर कर देहरादून कूच कर रही है !

हरिद्वार विधानसभा शिव मूर्ति मायापुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष,युवा कार्यकर्ता युवा नेता भोला शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू मनोचा, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, युवा नेता विक्की आडवाणी,तरुण आहूजा,ओमप्रकाश भाटिया,आर्यन आदि भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में अपने नेता पीएम मोदी के विचारों को सुनने के लिए देहरादून के लिए निकल पड़े!