एनटीन्यूज़: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हल्द्वानी पहुचे। यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने एम.बी इंटर कॉलेज में जनता को सम्बोधित किया।
सबसे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पी.एम.को कुमाउनी पहाड़ी टोपी पहनाई। एम.बी.इंटर कॉलेज के मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और मैदान में तिल रखने की जगह भी नहीं बची ।
प्रधानमंत्री का हैलीकॉप्टर दोपहर लगभग 1:45 बजे आर्मी हेलीपैड में उतरा । प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र रावत व तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, अरविंद पाण्डे, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल समेत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मैदान कौशिक और प्रदेश प्रभारी मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री ने अपने अभिवादन में पी.एम.का स्वागत कर प्रधानमंत्री में देश की महान विभूतियों का अंश बताया । प्रधानमंत्री ने कुमाऊं क्षेत्र की जनता का कुमाउँनी भाषा में “गोज्यूँ की इस पवित्र धरती में अपु सभी भाई बैंडी को मेर नमस्कार, सभी नंतिनन को प्यार व आशीष” कहकर अभिवादन किया जिसका अर्थ “भगवान गोलू की पवित्रधर्ती कुमाऊं के सभी भाई बहनों को नमस्कार, सभी बच्चों को आशीर्वाद” होता ही । उत्तराखंड के लोगों का देश की आजादी में बड़ा योगदान है, इसलिए यहां की टोपी पहनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ।
पी.एम.ने पलायन पर बोलते हुए कहा की यहां का विकास नहीं होने के कारण यहां के कई परिवारों के लोग बाहर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े सत्रह हजार करोड़ की इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया :-
(1)लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना जिससे विद्युत उत्पादन होगा और सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा। इसकी कुल लागत 5,747 करोड़ रुपया है ।
(2)85.30 किमी लंबे मुरादाबाद-काशीपुर फोरलेन का निर्माण जिज़की कुल लागत 4,002 करोड़ रुपया है।
(3) प्रदेश के सभी13 जिलों में जल जीवन मिशन चलाया जैज जिसकी कुल लागत 1250 करोड़ रुपया है।
(4)छोटी-बड़ी सब मिलकर 1157 किलोमीटर की कुल 133 सड़कों का डामरीकरण जिसकी कुल लागत 627 करोड़ रुपया होगी।