December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों का अतिशीघ्र समायोजन और सुरक्षित भविष्य को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से की भेंट

कल दिनांक 2 मार्च 2025 को उच्च शिक्षा विभाग के अतिथि प्रभावित प्राध्यापको का एक प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाक़ात हेतु देहरादून यमुना कॉलोनी में उनके शासकीय आवास पर अपनी मांगों के लिए एकजुट हुआ।

जिसमें अतिथि प्राध्यापको की मुख्य मांग, प्रभावित हुए अतिथि शिक्षकों का अतिशीघ्र समायोजन और सुरक्षित भविष्य था।

जिसके लिए माननीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देकर 10 दिन के अंदर शीघ्र समायोजन करने हेतु उच्च शिक्षा निदेशक को अभिलम्ब कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके लिए समस्त अतिथि प्रभावित प्राध्यापको ने मंत्री के आश्वासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मंत्री जी से मिलने वालों में डॉ. अनुज, डॉ. आशीष, डॉ. सुबोध, चिंतामणि, डॉ. सुरजीत, डॉ. तारा, डॉ. अजय, डॉ. मनोज, डॉ. ज्योति, डॉ. वंदना, डॉ. गरिमा, डॉ. नम्रता, डॉ. प्रियंका, डॉ. पूजा, डॉ. मोनिका, डॉ. राकेश, डॉ. दीपक, डॉ. शीशपाल, डॉ. सरण, डॉ. ममता, डॉ. स्वाति, डॉ. भूपेंद्र एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें ।

About The Author