डी पी उनियाल गजा : (टिहरी) विकास खंड चम्बा के पट्टी धार अकरिया ग्राम माणदा निवासी पूर्व सैनिक हवलदार सतबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय रोशन सिंह ने ऐसा प्रशंसनीय कार्य कर दिखाया है कि माणदा गाँव निवासी ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र उनके कार्यों की प्रशंसा कर रहा है।

सतबीर सिंह खाती की भक्ति ऐसी परवान चढी कि गाँव में लगभग 5 लाख रुपये का नागराजा मंदिर स्वयं के धन से निर्मित कर आम जन मानस को पूजा अर्चना करने के लिए समर्पित कर दिया है।

विगत 6 माह से वह अपनी मेहनत व धनराशि से नागराजा मंदिर निर्माण कार्य मे लगे रहे। मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने के बाद गाँव निवासियों के सहयोग से हरिद्वार से मूर्तियां ला कर 3 दिवसीय पूजा पाठ हवन यज्ञ के साथ मंदिर के शुद्धिकरण कराने पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद भंडारे के साथ विधिवत समापन हो गया है।

ग्राम माणदा धार अकरिया निवासियों ने भक्ति में लीन हो कर शिव पार्वती विवाह की झांकी निकाली, सतबीर सिंह खाती का कहना है कि जीवन नश्वर है ,जीवन में कुछ पुण्य भी अर्जित किया जाना चाहिए, गाँव में अपनी धनराशि खर्च कर भव्य मंदिर बनाने के लिए क्षेत्र के लोग सतबीर सिंह खाती की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

पूजा अर्चना हवन यज्ञ में सतबीर सिंह खाती,व उनके परिवार के अलावा विजेंद्र सिंह खाती, जितेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह खाती, रघुबीर सिंह खाती, हिम्मत सिंह, आनंद सिंह खाती, आशीष सिंह, रविंद्र सिंह, नीरज सिंह खाती, निवर्तमान प्रधान श्रीमती रेनू देवी, नव निर्वाचित निर्विरोध प्रधान श्रीमती भगवानी देवी सहित ग्राम माणदा के समस्त महिला पुरुष शामिल रहे।

3 दिवसीय पूजा अर्चना पंडित मंत्री प्रसाद बैलवाल, पंडित राकेश प्रसाद बैलवाल, पंडित हिमांशु कोठियाल ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ समपन्न कराया है।

About The Author