December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल रजि उत्तराखंड की शहर इकाई के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन सुभाष घाट मूर्ति के नीचे आयोजित किया गया।

धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य विगत दिनों रोडी बेलवाला मैदान के अवैध अतिक्रमणकारिर्यों द्वारा तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर देने के विषय में था।
इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार/व्यापारी एवं तीर्थ पुरोहितों ने भाग लिया।

धरने को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा है कि पिछले कई माह से विभिन्न सरकारी विभागों के भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों द्वारा पोषित अवैध फड वाले, रेडी खोमचे वाले जिन्होंने मेला मैदानों पर अतिक्रमण कर रखा हैं उनकी अराजकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अब वह बढ़ते बढ़ते मारपीट खून खराबे तक पहुंच गई है।

यह अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि जिस क्षेत्र में यह मारपीट की घटना हुई उससे संबंधित चौकी के संपूर्ण स्टाफ को निलंबित किया जाना चाहिए तभी इन अवैध अतिक्रमणकारियों पर लगाम कसी जा सकती है ।

स्थानीय निवासी एवं दुकानदार व्यापारी तीर्थ यात्रियों के मान सम्मान के लिए सदैव अग्रसर की भूमिका में रहेंगे। धरने को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने भी प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उक्त गुंडा तत्वों के जो अतिक्रमण कार्यों के रूप में है उन पर मुकदमा दर्ज होकर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए यदि प्रशासन इसमें हिला हवाली करता है तो अगला प्रदर्शन कोतवाली हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा।

जिन तीर्थ यात्रियों के साथ यह दुखद घटना घाटी है उनके कुल पुरोहित पंडित सुमित शर्मा ने विस्तार से उक्त घटना की जानकारी धरने पर उपस्थित सभी लोगों के समक्ष रखी की कैसे तीर्थ यात्रियों के साथ संबंधित अतिक्रमणकारियों द्वारा मारपीट कर उन्हें लघु लुहान किया गया एवं तीर्थ यात्रियों के पक्ष में संबंधित चौकी को तहरीर देने पर संबंधित चौकी के स्टाफ द्वारा उनको भ्रमित किया गया। सुभाष घाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू बढ़ावा ने भी धरने को संबोधित करते हुए तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो यह प्रशासन से आवाहन किया।

पंडित आदेश मारवाड़ी ने तीर्थयात्रियों को समस्त व्यापारियों एवं तीर्थ पुरोहितों का अन्नदाता बताया गया उन्होंने कहा कि उनकी तीर्थ यात्रा एवं कर्मकांड के लिए हरिद्वार आकर खर्च करने पर हरिद्वार सहित उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था चलती है तो ऐसे तीर्थ यात्रियों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।

शहर के अनेक गणमान्य लोगों एवं तीर्थ पुरोहितों द्वारा भी इस धरने प्रदर्शन को संबोधित किया गया और शासन प्रशासन से मांग की कि उक्त सभी मांगों का पूर्णतया निष्पादन किया जाना चाहिए।

धरने पर तीर्थ पुरोहितों में जिला महामंत्री संगठन एवं शहर अध्यक्ष पंडित योगेश भारद्वाज,जिला महामंत्री पंडित अश्वनी मोतीवाला पंडित आदेश मारवाड़ी पंडित नवीन वशिष्ठ पंडित तरुण वशिष्ट, पंडित दीपक बागडोलिया पंडित मोनू सिकोला सहित व्यापार संगठनों से अजय अरोड़ा मनोज सिरोही सुमित शर्मा विमल सक्सेना अनुज गुप्ता,निशा गुप्ता, अजय यादव साजन साहनी सोनू थापड़ियाल महादेव इत्यादि सैकड़ो की संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया।

About The Author