भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड देहरादून द्वारा पंजीकृत रोवर रेंजर निपुण टेस्टिंग कैंप का आयोजन 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2024 तक प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी देहरादून में किया जा रहा है।
इस पांच दिवसीय कैंप में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से ३ रोवर २ रेंजर, राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय करणप्रयाग से ६ रोवर व ६ रेंजर, रा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्य मुनि से ३ रोवर व 11 रेंजर , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी से ३ रोवर व 4 रेंजर, रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से ३ रोवर व ९ रेंजर, श्रीदेवी सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश से 02 रोवर 04 रेंजर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से २ रोवर अर्थात कुल 22 रोवर एवं 36 रेंजर इस टेस्टिंग कैंप में प्रतिभा कर रहे हैं ।
सभी महाविद्यालयों से इस कार्यक्रम में टीम लीडर प्रतिभाग कर रहे हैं डॉ.हरीश चंद्र रतूड़ी , डॉ शीतल देसवाल, राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय करणप्रयाग चमोली से, डॉ. अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डा . परमजीत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्य मुनि रुद्रप्रयाग से, डॉ.जगमोहन सिंह नेगी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से, डॉ॰ सुनीता मेहता, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से, डॉक्टर तबस्सुम जहां, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी से, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश से डॉ. प्रमोद कुकरेती, श्रीमती गायत्री साहू, देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार आदि प्रतिभाग कर रहे हैं !
रेंजर के लीडर आफ द इवेंट श्रीमती गायत्री साहू एवं रोवर के लीडरशिप आफ द इवेंट प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार है!
कार्यक्रम के प्रथम दिन अनीश कुमार एविडेनस एक्शन ने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत रोवर रेंजर को संबोधित एवं जागरुक किया