आज दिनांक 30 मार्च 2023 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हैंडऑन ट्रेनिंग कार्यशाला का समापन हुआ।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एम एस रावत व विशिष्ट अतिथि प्रो सी एस नेगी रहे।
मुख्य अतिथि माननीय कुलपति ने छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं मैं हमेशा सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए इसी सेवा भविष्य में सफल हो पाएंगे इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों ने जो सीखा उसे अपने अपने महाविद्यालय में जाकर अपने साथियों को सिखाना ही कार्यशाला में प्रतिभाग करने के मायने होगा।
विशिष्ट अतिथि प्रो नेगी ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग को सफल कार्यक्रम संचालन के लिए बधाई प्रेषित की
कार्यक्रम के संयोजक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं अतिथियों को औषधीय पौधा देकर स्वागत किया।
उक्त कार्यशाला के आयोजन सचिव, समवेत भारत के समन्वयक रमेश कुमार सिंह ने दो दिवसीय कार्यशाला में छात्रों द्वारा के के कार्य का वृतांत बताया गया ।
इससे पूर्व तकनीकी सत्र में छात्र-छात्राओं ने प्रयोशाला में विभिन्न प्रजाति के पादपों के टिश्यू कलचर विधियों के प्रयोग किया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए व कार्यशाला के अपने अनुभव साझा किए।
अंत में माननीय कुलपति के हाथों सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया व सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यशाला में गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून, ग्राफिक एरा देहरादून, देवभूमि विश्वविद्यालय देहरादून, डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून, एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून, रायसी कॉलेज हरिद्वार आदि के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।