उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona virus ) वायरस संक्रमण के आज 4482 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 06 की मौत हुई है।

प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 377731 हो गई है। हालांकि इनमें से 341797 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 20620 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7450 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 1865 रही।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले अब बेकाबू होते जा रहे हैं मंगलवार को राज्य में 4482 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य भर में 6 लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में कुल 20620 कोरोनावायरस के एक्टिव मामले आ गए हैं। जबकि आज अट्ठारह सौ 65 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 1687 मामले आए हैं जबकि नैनीताल जिले में 644 और हरिद्वार जिले में 582 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही अल्मोड़ा में 207 मामले जबकि चमोली में 202 मामले चंपावत जिले में 104 मामले और उधम सिंह नगर में भी 398 नए मामले सामने आए हैं। जबकि टिहरी में 157 मामले और बागेश्वर में 81 मामले पिथौरागढ़ में 30 मामले रुद्रप्रयाग में 75 मामले और उत्तरकाशी में 45 मामले सामने आए हैं।