निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है। उनके हरिद्वार आश्रम में एक जनवरी को आयोजित होने जा रहे जन्मोत्सव में भोजन में जहर मिलाकर उनकी व अन्य संतों की हत्या की साजिश की गई।

पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। उससे देर रात तक पूछताछ जारी रही। संदिग्ध बागपत का रहने वाला विक्रम सिंह है। नए यमुना पुल के नीचे आश्रम बनाकर रहने वाली गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठाधीश्वर त्रिकाल भवंता ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें एक फोन आया।

फोन करने वाले ने मिलने को कहा था। शुक्रवार को दोबारा फोन कर युवक ने बताया कि वह हरिद्वार से प्रयागराज आ रहा है। शनिवार को वह उनके आश्रम आया। उसने अपना नाम-पता भी बताया। बकौल त्रिकाल भवंता, पूछने पर युवक ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद के जन्मोत्सव कार्यक्रम में देश के कई बड़े संत शामिल होंगे। इस दौरान वह प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाली खीर में जहर मिलाकर कैलाशानंद व अन्य संतों को मार देगा।

यह भी आरोप लगाया कि नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 20 लाख रुपये कैलाशानंद ने ले लिए, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। इसी को लेकर वह असंतुष्ट है। इस पर त्रिकाल भवंता ने नैनी पुलिस व कैलाशानंद को सूचना दी। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जहां एसीपी अजीत सिंह चौहान व डीसीपी सौरभ दीक्षित भी पहुंचे। एसटीएफ की टीम भी पहुंचकर पूछताछ में जुटी रही।

काली मंदिर स्थित आश्रम में आगंतुक रजिस्टर पता चला कि युवक 29 नवंबर को आया था और चार घंटे से अधिक समय बिताया था। उसने यहां अपना गलत पता व नंबर लिखवाया था।

About The Author