राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में आज दिनांक 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव सकुशल संपन्न हो गए, इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफ़ेसर यतीश प्रसाद ने बताया कि निर्धारित समय अनुसार प्रातः 8:00 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

प्रारंभ के कुछ घंटों में मतदान धीमा रहा परंतु अंतिम घंटे में घंटे में तेजी से मतदान प्रक्रिया हुई तथा कुल 695 छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया कि मतदान के पश्चात अपराहन 2:00 मतगणना की प्रक्रिया सभी प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट के समक्ष प्रारंभ की गई तथा प्राप्त मतों के आधार पर कुलदीप सिंह अध्यक्ष वंशिका उपाध्यक्ष राहुल गौड़ महासचिव आदित्य चौहान सह सचिव खुशबू थापा कोषाध्यक्ष उदित मौर्या विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया ।

डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया कि अध्यक्ष कुलदीप सिंह को 431 उपाध्यक्ष वंशिका को 444, सचिव गौड़ को 423 सह सचिव आदित्य चौहान को 420 तथा कोषाध्यक्ष खुशबू थापा को 441 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदित मौर्या को 409 मत मिले।

इस अवसर पर निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा ने कहां की निर्वाचन के पश्चात सभी छात्र छात्राएं एवं छात्र प्रतिनिधि अपने अध्ययन अध्यापन पर विशेष ध्यान देंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि महाविद्यालय के हित में कार्य करेंगे तथा महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु अपना अधिकतम योगदान करेंगे।

प्रोफेसर बंदना शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफ़ेसर यतीश प्रसाद सहित समस्त निर्वाचन समिति एवं महाविद्यालय परिवार को सकुशल निर्वाचन के समापन पर बधाई दी।

इस अवसर पर प्रो एम एस पवार , डॉ सरिता तिवारी, डॉ अनीता चौहान, डॉ पूजा कुकरेती डॉ धर्मेंद्र राठौड़ डॉ, कविता काला, डॉ विजेंद्र लिंगवाल डॉ शशिबाला उनियाल, डॉ दयाधर दीक्षित डॉ रेखा चमोली डॉ मंजू कोंगियाल डॉ शैलेंद्र सिंह डॉ सुमन सिंह गुसाईं, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ अविनाश भट्ट , डॉ सुनीता नौटियाल, डॉ रीना ,डॉ श्रुति चौकियाल डॉ अखिलेश कुकरेती , सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।