ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 22.5.24 को नमामि गंगे समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम नामामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 सुबोध कुमारऔर डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा द्वारा प्राचार्या महोदया डॉ अर्चना धपवाल को लेमन ग्रास का पौधा भेंट किया।

Img 20240522 Wa0022

इसके उपरांत आमंत्रित वक्ता डॉ 0 आदिल कुरेशी ,विभागाध्यक्ष (जंतु विज्ञान) द्वारा जैव विविधता पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया । इसी कड़ी में नमामि गंगे समिति के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका पुरस्कार वितरण दिनाँक 24 मई 2024 को किया जाएगा ।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 अर्चना धपवाल ने छात्रों को जैव विविधता को संतुलित रखने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर एन0 एस0 एस0 प्रभारी डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सुबोध कुमार द्वारा किया गया।