राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में भारतीय शिक्षण मण्डल युवा आयाम द्वारा आयोजित शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता “विजन फॉर विकसित भारत” विषय पर पोस्टर लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) विनोद प्रकाश अग्रवाल जी ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल का यह एक सराहनीय प्रयास है, इसके माध्यम से युवा पीढ़ी के शोध और अनुसन्धान संवर्धन में निश्चित रूप से वृद्धि सुनिश्चित होगी।

साथ ही हम सभी हमारे भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल्यों की वैज्ञानिक विवेचना समाज और देश विदेश के पटल में रखने में सफल होंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय और कॉलेजों के 40 वर्ष से कम उम्र के समस्त स्नातक एवम स्नातकोत्तर विद्यार्थियों और शोधर्थियो से इस शोध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉo आशीष उपाध्यय (जनपद संयोजक, भारतीय शिक्षण मंडल) के द्वारा प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षण मण्डल का परिचय कराते हुए विजन फॉर विकसित भारत शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के 11 बिन्दुओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।

उन्होंने बताया कि युवाओं में शोध प्रवृत्ति एवं क्षमता विकसित करने हेतु इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर ‘विजन फॉर विकसित भारत‘ विषय पर शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। और साथ ही शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर डॉ० प्राण वीर प्रताप सिंह, डॉ० ए. अहमद, डॉ० संतोष कुमार, डॉ० रमेश कश्यप, डॉ० राघव झा, डॉ० नीरज शुक्ला, डॉ० के.सी. जोशी, डॉ० राजेंद्र, डॉ० ममता एवं समस्त अध्यापकगण, शोधार्थी, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।