December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बड़ी खबर: हरिद्वार जिला बार संघ का चुनाव निरस्त, जानिए कारण

हरिद्वार: हरिद्वार जिला बार संघ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मतदान के बीच में ही चुनाव को निरस्त करना पड़ा हो। धांधली का आरोप लगाए जाने के कारण चुनाव को आज निरस्त कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिला बार संघ में आज मतदान प्रक्रिया आरम्भ हुई। दोपहर तक सब सही चला, किन्तु दोपहर बाद चुनाव मैदान में उतरे कुछ प्रत्याशियों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। कुछ प्रत्याशियों का कहना था कि चुनाव अधिकारियों के सामने खुले आम धांधली की जा रही है और कोई इस मामले में एक्शन नहीं ले रहा है।

जानकारी के अनुसार चुनाव के मध्य एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला बिगड़ता देख चुनाव निरस्त करने पड़े तब तक लगभग 338 अधिवक्ता मतदान का प्रयोग कर चुके थे। तभी मतदान कक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें एक महिला अधिवक्ता किसी दूसरी महिला अधिवक्ता को वोट डालते हुए समझाती नजर आ रही है  वीडियो को देखते ही प्रत्याशियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

हंगामा बढ़ता देख चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया। बताया गया कि चुनाव को निरस्त करने के साथ ही मत पेटियों को सील कर दिया गया है।

About The Author