21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चल रहे प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में रोवर स्काउट लीडर व रेंजर गाइड लीडर के बेसिक व एडवांस प्रशिक्षण में समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल ने दस्तक दिया और उन्होंने इस अवसर पर 51 डिग्री कॉलेजों के ट्रेनिंग ले रहे प्रोफेसरों को अपने आशीर्वाद वचनों से अभिभूत किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय दून विश्वविद्यालय देहरादून से प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल पधारे उन्होंने सभी से मुलाकात की व उनके कैंप कराट को देखकर के प्रशंसा जाहिर की उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में भी स्काउट गाइड के समान इसी प्रकार के आंदोलन को शुरू किया जाएगा क्योंकि यह NAAC के लिए आवश्यक है NAAC में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए तथा NEP 2020 को ध्यान में रखते हुए एनसीसी, NSS व Rover Ranger का अहम रोल है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार के आंदोलन की मुहिम जो कोरोना काल में शुरू हुई थी वह अब शांति काल में जोरों पर चल रही है पिछले दो-तीन वर्ष से उच्च शिक्षा में इस विंग में ठहराव आ गया था लेकिन अब प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार के प्रशिक्षण के द्वारा तथा माननीय शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत जी के निर्देशन में उच्च शिक्षा में भी इस आंदोलन में चार चांद लग रहे हैं और प्रदेश के डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त करके छात्रों को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है।

प्रोफ़ेसर उनियाल ने बताया कि जुलाई 2023 से नए सत्र में सभी प्राचार्य को निर्देशित किया जाएगा कि तीनों विगो एनसीसी, एनएसएस व रोवर रेंजर में छात्रों को एडमिशन दिलाएं तीनों सेक्शन को हर कॉलेज में खोलना अनिवार्य है।

इस अवसर पर सभी 51 कॉलेजों से प्रोफ़ेसर प्रमोद कुकरेती, डॉक्टर अंजू भट्ट, डॉ राघव झा, डॉक्टर खेम करण, डॉ जगत सिंह, डॉक्टर दर्शन सिंह मेहता, डॉक्टर रंजीत सिंह, डॉ हरीश राम , डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा, डॉक्टर श्रवण कुमार, जगजीत सिंह , डॉ मनोज किशोर नौटियाल, डॉक्टर अनुरोध प्रभाकर, अतुल कुमार मिश्र, डॉक्टर हेमा मेहरा, डॉक्टर कमला उपाध्याय, डॉ शालिनी उनियाल, डॉक्टर LVदास, डॉक्टर पूनम, नीतिज्ञ वर्मा , चंद्रानवी पाल, डॉ विनीता, रेखा चमोली, रेनू संवाल, सुनीता चौहान, अनीता टम्टा, डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर सुबोध कुमार कंडारी, डॉ अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉक्टर विनोद रावत, डॉ माधुरी, डॉ पुष्पा रानी, डॉ सुनील कुमार, डॉ रेनू देवी, लक्ष्मी जोशी, डॉक्टर गोपाल राम ,  चंद्रकला नेगी, डॉक्टर खुशपाल, डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, डॉक्टर सुमन प्रकाश, डॉ भावना, डॉक्टर सविता पांडे, डॉ मनोज मौर्य, डॉक्टर पी सी पनौली, छीरिंग आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड ऑफिस से एम एस रावत , राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अंजली चंदोला एलटी गाइड ने किया।

IMG_20230427_124139

प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, एलओसी, ने सात दिवसीय केम की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सभी 51 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दोनों एलओसी तथा स्टाफ द्वारा पास सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और हिमालय वुडवेज व एडवांस्ड ट्रेनिंग की शुभकामनाएं दी और साथ में सभी को एडवांस रोवर्स रेंजर्स के होम असाइनमेंट भी प्रदान किया।

इस अवसर पर मंगल सिंह गढ़वाल, पूर्ण चंद्र पांडे, वीरेंद्र कुमार, गायत्री साहू , शांति उनियाल , कल्पना धामी, आदि उपस्थित थे।