सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का आपदा प्रबंधन प्रधिरण ने संज्ञान ले लिया और बांध टूटने की खबरों का खण्डन किया। इस वीडियो का हरिद्वार से कोई संबंध नहीं है और हरिद्वार में कोई भी बाढ़ जैसी स्तिथि नहीं है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है इसके संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने साफ किया है कि……

“संज्ञान में आया है कि रैणी गॉव, जनपद चमोली आपदा दिनांक 07 फरवरी, 2021 का एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिससे आम जन मानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।उक्त वायरल वीडियो का वर्तमान मानसून सीजन, 2024 से कोई सम्बन्ध नहीं है।

वर्तमान में केवल रामगंगा नदी, जनपद पिथौरागढ़ का जल स्तर खतरे के निशान से 0.10 मीटर ऊपर है एवं गौरी गंगा नदी जनपद, पिथौरागढ़ का जल स्तर खतरे के निशान से 0.20 मीटर ऊपर है किन्तु वर्तमान में इसका ट्रेण्ड डाउन प्रदर्शित हो रहा है।

उक्त नदियों को छोडकर प्रदेश की सभी नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है, उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित जिलों के सक्षम अधिकारियों एवं केन्द्रीय जल आयोग से दूरभाष पर इसकी पुष्टि कर ली गयी है।अतः सोशल मीडिया पर उक्त वायरल वीडियो का खण्डन किया जाता है।”

Img 20240707 Wa0013(1)